मुजफ्फरनगर। खालापार के किदवईनगर में डबल खंबा रोड से एटूजेड कूड़ा प्लांट तक जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। कई बार कूड़ा ले जाने वाले वाहन पलट जाते हैं। नगरपालिका ने निर्माण विभाग की रिपोर्ट के बाद सड़क निर्माण के लिए 80 लाख 11 हजार स्वीकृत किए है। टेंडर प्रक्रिया के बाद सड़क निर्माण शुरू किया जाएगा।
खालापार के किदवईनगर में डबल खंबा रोड से एटूजेड कूड़ा प्लांट तक जाने वाली सड़क अत्यंत क्षतिग्रस्त स्थिति में है। सड़क में बड़े गड्ढे हैं। क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चेयरपर्सन और ईओ के सामने लगातार शिकायतें जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इस सड़क को बनवाने की मांग कर रहे थे।
चेयरपर्सन ने निर्माण विभाग की टीम को सर्वे के आदेश दिए। सामने आया कि सड़क का बनवाया जाना बेहद जरूरी है। इसके बाद इस सड़क का इस्टीमेट तैयार हुआ। नगर पालिका बोर्ड ने इस सड़क के लिए 80 लाख 11 हजार स्वीकृत किए हैं। जल्द ही टेंडर छोड़ा जाएगा, जिसके बाद सड़क निर्माण होगा।
कई मोहल्लों को जोड़ती है यह सड़क
इस क्षेत्र के रहने वाले अंसार का कहना है कि सड़क के टूटने से हादसों की स्थिति बनी रहती है। सड़क के बन जाने से आम जनता को राहत मिलेगी। किदवईनगर निवासी अहसान कहते हैं कि हम लोग काफी समय से सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं। अब नई चेयरमैन आई है। उन्होंने सड़क मंजूर करा दी है। अब लोगों को लाभ होगा। वहाब का कहना है कि किदवईनगर की आबादी बहुत ज्यादा है। इस सड़क से एक बहुत बड़ा हिस्सा जुड़ा है। सड़क के बन जाने से सभी को लाभ होगा।
मुख्य मार्गों पर हमारा फोकस
मुख्य मार्गों पर हमारा फोकस है। सभी सड़कों का तेजी के साथ निर्माण करा रहे हैं। किदवई नगर की यह सड़क जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी। पालिका बोर्ड की अनुमति मिल चुकी है। – मीनाक्षी स्वरूप, चेयरपर्सन