खतौली: जलभराव की समस्या से परेशान मिशन कंपाउंड वासी

खतौली। मिशन कंपाउंड में रहने वाले लोग कई दशक से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। बरसात के दौरान यहां घरों के अंदर और बाहर जलभराव हो जाता है। अधिकारियों से शिकायत करने के बाद समस्या जस की तस है।

मिशन कंपाउंड में गोशाला की तरफ से बरसात के दिनों में जलभराव हो जाता है। बरसात के अलावा भी इस मार्ग पर जलभराव व कीचड़ भरा रहता है। इस गंदगी से लोग निकलने को मजबूर रहते है। लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में घर छोड़कर किराए के मकान पर जाने को मजबूर होना पड़ता है। पूर्व सभासद अनुज सहरावत ने बताया कि बाग और एक निजी गोशाला का पानी मिशन कंपाउंड में भर जाता है। एक नाले की आवश्यकता है, जिस का प्रस्ताव उन्होंने मंत्रियों को भी दिया था, जो किसी कारणवश अधर में लटक गया। घरों में पानी आने के कारण घर में रखा सामान भी लगभग खराब हो चुका हैं।

काॅलोनीवासियों लक्की, राज, पवन, सुनील का कहना है कि आला अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ।

जलभराव की शिकायत मिली है। जांच के आदेश किए गए है। कार्रवाई कराई जाएगी। – राकेश जायसवाल, अधिशासी अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here