मुजफ्फरनगर: सोलानी नदी का फिर बढ़ा जल स्तर, रास्तों पर आया पानी


पुरकाजी (मुजफ्फरनगर)। पहाड़ों पर हुई बारिश और उत्तराखंड से छोड़े गए पानी से रविवार को सोलानी नदी का जलस्तर फिर बढ़ गया। पानी नदी से बाहर निकलकर गांवों के रास्तों पर आ गया।

सोलानी में आई बाढ़ के कारण पुरकाजी का खादर क्षेत्र के जंगलों और गांवों के रास्तों में पानी भर जाने से जहां खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं, गांव रामनगर, रजकल्लापुर, रतन पुरी, शेरपुर नगला, चमारावाला, सुहेली, अलमा वाला, बनारसी वाला आदि गांवों का आवागमन भी पूरी तरह प्रभावित है। कुछ दिन थोड़ी राहत रहीं, मगर रविवार को फिर से सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ गया।

सरदार देविंदर खालसा, राजू प्रजापति, ज्ञानी जसविंदर सिंह, यादराम प्रजापति, स बोहड़ सिंह, राजेंद्र पांचली, गुलशन कुमार, साधु राम, छोटे लाल आदि ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के हालात बेहद खराब हैं। घरों में रखा सामान पानी में खराब हो गया है। खेतों पर नहीं पहुंच पाने से पशुओं के लिए चारे की समस्या बनी हुई है।

बताया कि कई दिनों तक घरों में पानी भरा रहने के कारण मकानों में दुर्गंध आ रही है। सड़क व खंड़जे टूट गए है। जरूरी कार्य से बाहर जाने वाले ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर नाव में बैठकर जाना पड़ता है। मजदूरों वर्ग के परिवारों के पालन पोषण की समस्या बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here