रोहतक: जसिया गांव के तालाब में मिला अमरूद विक्रेता का मौत

रोहतक के जसिया गांव के तालाब 38 वर्षीय युवक अमरजीत का शव मिला है, जो अमरूद बेचने का कार्य करता था। सदर पुलिस ने शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

जांच पड़ताल में जुटी सदर थाना प्रभारी
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अमरजीत सामान्य परिवार से था। साथ ही अमरूद बेचकर परिवार का पालन पोषण करता था। बुधवार शाम को घर से गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। वीरवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब के अंदर शव तैरता देखा। मामले की सूचना घिलौड़ पुलिस चौकी में दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला। शरीर पर कहीं चोट का निशान नहीं था। आशंका है कि अमरजीत की तालाब में डूबने से ही मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here