यूपी: भाजपा पार्टी में डॉ आरएमडी अग्रवाल का बढ़ा कद, बनाए गए राष्ट्रीय महामंत्री

राज्यसभा सदस्य डॉ आरएमडी अग्रवाल को भाजपा में राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है। इससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें कि गोरखपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से डॉ अग्रवाल चार बार विधायक रहे हैं।

डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल का कहना है कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसका बखूबी निर्वहन किया जाएगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रही है। अब राज्यों में भाजपा की जड़ें और मजबूत करनी हैं। संगठन के साथ मिलकर जनसमर्थन और बढ़ाना है। इस दिशा में रणनीति बनाकर काम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here