मुजफ्फरनगर में एक स्कूटी में आग लग गई। स्टार्ट करते हुए अचानक लगी आग के बाद स्कूटी धू-धू कर जल उठी। आसपास के लोगों ने जलती स्कूटी पर पानी डालकर आग बुझाई। बीच सड़क पर आग की घटना से हड़कंप मच गया। आग लगने की घटना तब हुई जब रिपेयरिंग के लिए स्कूटी को एक मैकेनिक की दुकान पर लाया गया था।
मुजफ्फरनगर में मीनाक्षी चौक पर एक रिपेयरिंग सेंटर पर स्कूटी ने आग पकड़ ली। स्कूटी मैकेनिक जुनैद ने बताया कि बारिश के पानी में भीगने के बाद स्कूटी स्टार्ट नहीं हो रही थी। जिसके बाद खालापार निवासी एक व्यक्ति स्कूटी को रिपेयरिंग के लिए उसकी दुकान पर लेकर आया था। बताया कि स्कूटी स्टार्ट करने का प्रयास किया जा रहा था। शनिवार दोपहर को जैसे ही स्कूटी में सेल्फ लगाया अचानक उसकी वायरिंग ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। स्कूटी में आग लगते देख आसपास के दुकानदार बुझाने के प्रयास में लग गए। पानी डालकर स्कूटी की आग पर काबू पाया गया। तब तक आधी से अधिक स्कूटी जल चुकी थी। मैकेनिक जुनेद ने बताया कि आग लगने से स्कूटी में 5000 रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
स्कूटी के इंजन पर गिरे पेट्रोल ने पकड़ी थी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी से पेट्रोल निकालकर दोबारा डालने का प्रयास किया जा रहा था। जिसके चलते कुछ पेट्रोल स्कूटी के इंजन पर गिर गया था। स्टार्ट करने के प्रयास के दौरान इंजन पर गिरे पेट्रोल ने आग पकड़ ली थी।