सोनीपत: अमृत भारत परियोजना के तहत यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

सोनीपत में अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत जल्द ही सोनीपत स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने व सोनीपत स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजनाओं पर तैयारी जोरों पर है। जिसके तहत 6 अगस्त को सोनीपत स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सांसद रमेश कौशिक, विधायकों सहित रेलवे दिल्ली मंडल के उच्चाधिकारी विस्तार कार्य योजनाओं पर चर्चा करेंगे।

सोनीपत स्टेशन पर करीब 25 करोड़ रुपये से होने वाले आधुनिक कार्यों की योजनाओं पर परियोजना तैयार की जा रही हैं। जिसके तहत गुरुग्राम की एक कंपनी को सर्वेक्षण के कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परियोजना के तहत सोनीपत स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश व निकासी द्वार, पार्किंग क्षेत्र सहित विभिन्न सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। साथ ही प्लेटफार्म पर आधुनिक शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही फुट ओवरब्रिज, शैड का नवर्निर्माण, पांच स्वचालित सीढिय़ां व दो लिफ्ट सहित विभिन्न कार्य शामिल हैं। यह आधुनिक सुविधाएं अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत यात्रियों को उपलब्ध करवाई जाएंगी। इन योजनाओं पर जल्द ही काम शुरू होने की संभावना है।

इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ
ए ग्रेड श्रेणी में शामिल सोनीपत स्टेशन से रोजाना करीब 40 हजार यात्री दिल्ली व अंबाला रूट पर आवागमन करते हैं। प्लेटफार्म नंबर एक पर स्वचालित सीढिय़ों के लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही 3.84 करोड़ रुपये की लागत में चार और स्वचालित सीढिय़ां लगाई जाएंगी। इसके बाद करीब 36 लाख रुपये की लागत से दो लिफ्ट लगाई जाएंगी, जबकि वर्टिकल गार्डन को पहले ही तैयार किया जा चुका है। दिव्यांग यात्रियों के लिए दिशा सूचक बोर्ड लगाए गए हैं। वहीं ऑटोमेटिक लाइट सिस्टम, कोच गाइडेंस सिस्टम पर कार्य चल रहा है।

सुंदरीकरण के लिए दिल्ली मंडल के 14 स्टेशन शामिल
अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत दिल्ली मंडल के 14 स्टेशनों को परियोजना में शामिल किया गया है। जिसके तहत सभी स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाओं के साथ सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा। इन स्टेशनों में सोनीपत, गोहाना, नरेला, सब्जी मंडी सहित जींद स्टेशन को भी शामिल किया गया है। विस्तार परियोजनाओं पर 6 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम को लेकर दिल्ली मंडल के सीनियर डिविजनल इंजीनियर वैभव पाठक टीम के साथ 29 जुलाई को सोनीपत स्टेशन का निरीक्षण कर चुके हैं।

सांसद के अनुसार
सोनीपत स्टेशन को जल्द 25 करोड़ रुपये की लागत से मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। पहले की अपेक्षा यात्रियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। जिसके लिए जल्द टेंडर लगाया जाएगा। -रमेश कौशिक, सांसद, सोनीपत।

अधिकारी के अनुसार
अमृत भारत स्टेशन परियोजना के अंतर्गत सोनीपत स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश व निकासी द्वार और पार्किंग क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा। फुट ओवरब्रिज, शेड लगाने का कार्य व शौचालय का निर्माण आधुनिक तौर पर किया जाएगा। 6 अगस्त को सोनीपत स्टेशन पर कार्यक्रम में सांसद, विधायकों के साथ रेलवे के उच्चाधिकारी विस्तार कार्यों पर चर्चा करेंगे। प्रस्ताव तैयार होने के बाद काम शुरू करवाया जाएगा। -सुखविंद्र सिंह, रेल प्रबंधक (डीआरएम), दिल्ली मंडल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here