भदोही: पूर्व विधायक विजय मिश्र के दो करीबियों पर चला हंटर

सामूहिक दुष्कर्म समेत कई अन्य मामलों में जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्र के दो करीबियों पर जिला प्रशासन का हंटर चला। गुंडाएक्ट के तहत दोनों को जिला बदर कर दिया गया। सोमवार को बैंडबाजे संग दोनों को जिले की सीमा से बाहर भेजा गया। इसको लेकर गहमागहमी का माहौल रहा। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस शातिर, मनबढ़ और अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए चोरी से अवैध बालू खनन करने, कूटरचित तरीके से डरा धमका कर दूसरे की संपत्ति अर्जित करने के मामलों में नामजद पूर्व विधायक विजय मिश्र के दो करीबियों पर शिकंजा कसा है।

जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने पुलिस की रिपोर्ट पर छह माह के लिए जिला बेदर कर दिया। सोमवार को पूर्व विधायक के करीबी गिरधारी प्रसाद पाठक निवासी महेरा जनपद प्रयागराज हाल पता अमवां थाना गोपीगंज और हनुमान सेवक पांडय निवासी महेरा थाना लालानगर जनपद प्रयागराज हाल पता इब्राहिमपुर थाना गोपीगंज को जिला बदर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here