राजस्थान में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में राजस्थान की राजनीति में लाल डायरी का जिक्र खूब हो रहा है। दरअसल, पिछले दिनों गहलोत मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी की बात की थी। वह लाल डायरी के साथ विधानसभा में भी पहुंचे थे। उन्होंने दावा किया था कि लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामे छुपे हुए हैं। इसके बाद लाल डायरी को लेकर भाजपा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस पर तंज कसा था। इन सबके बीच आज लाल डायरी को लेकर पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बड़ा खुलासा किया है। आपको बता दें कि महिलाओं के खिलाफ राजस्थान में होने वाले अपराध को लेकर उन्होंने अपनी ही सरकार की आलोचना की थी जिसके बाद उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था।
राजेंद्र गुढ़ा का दावा
राजस्थान के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के कुछ पन्ने पढ़ते हुए RCA में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जेल भी जाऊंगा तो डायरी में होंगे नए खुलासे इस डायरी में भ्रष्टाचार का ब्यौरा है। लाल डायरी में अशोक गहलोत सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के सारे सबूत मौजूद हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वे मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे विश्वस्त के पास डायरी की पूरी डिटेल है। उन्होंने दावा किया कि मुझे माफी मांगने के लिए सरकार की ओर से दबाव बनाया गया। राजेंद्र गुढ़ा ने आगे कहा कि मैं इस डायरी को विधानसभा की पटल पर रखना चाहता था जिससे सारे तथ्य आधिकारिक रूप से सामने आ जाएं।
भाजपा ने क्या कहा
भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा ने आज लाल डायरी में 5,000 करोड़ रुपए के लेनदेन का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए राजेंद्र गुढ़ा को धन्यवाद देता हूं और अगर वह चाहते हैं कि मैं उनका समर्थन करूं तो मैं निश्चित रूप से उनका समर्थन करूंगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को राजस्थान में कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ अपराध और पेपर लीक जैसे मुद्दों पर राज्य में कांग्रेस नीत सरकार के खिलाफ ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के तहत यहां सचिवालय के पास प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की कथित ‘लाल डायरी’ के हवाले से राज्य सरकार पर निशाना साधा और इसे कांग्रेस की लूट की दुकान का सबसे नया उत्पाद करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस लाल डायरी का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है।