हरियाणा: दंगाइयों से ही होगी नुकसान की भरपाई- खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य के नूंह जिले में सोमवार को हुई सांप्रदायिक झड़पों को संबोधित किया। हिंसा में छह लोग मारे गए और पिछले दो दिनों में भीड़ ने कई कारों और दुकानों को आग लगा दी। उन्होंने लोगों से राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा, “हम हर किसी की रक्षा नहीं कर सकते।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने एक अधिनियम पारित किया है जिसमें यह प्रावधान है कि किसी भी नुकसान के लिए, सरकार सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान के लिए मुआवजा जारी करती है लेकिन जहां तक निजी संपत्ति का सवाल है, जिन लोगों ने नुकसान पहुंचाया है वे इसकी भरपाई के लिए उत्तरदायी हैं। 

खट्टर ने कहा कि हम सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के लिए प्रावधान करेंगे और निजी संपत्ति के लिए हम कहेंगे कि उन लोगों से मुआवजा वसूला जाए जो इसके लिए उत्तरदायी हैं। उन्होंने कहा कि नूंह में लोगों की संपत्तियों के नुकसान का आकलन करने के लिए एक योजना शुरू की जाए। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में सांप्रदायिक अशांति के जवाब में बुधवार को केंद्रीय बलों की चार और कंपनियों का अनुरोध किया और कहा कि आईआरबी की एक बटालियन भी नूंह में तैनात की जाएगी। हालांकि, खट्टर ने कहा कि पुलिस या सेना कोई भी हर व्यक्ति की सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकता। खट्टर ने अपने बयान में कहा कि समाज में जब तक आपस में सद्भाव नहीं होता तब तक सुरक्षा एक चैलेंज रहता है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की सुरक्षा न पुलिस कर सकती है ना आर्मी कर सकती है ना आप यहां कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा। नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्रीय बलों की 20 कंपनी पहले से ही हरियाणा में तैनात हैं, जिनमें से 14 नूंह में, तीन पलवल में, दो गुरुग्राम में और एक फरीदाबाद में तैनात है। उन्होंने कहा कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। मनोहर लाल ने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार ने बजरंग दल के मोनू मानेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। हमने उनसे कहा है कि उसकी तलाश के लिए जो भी मदद की जरूरत होगी वह हम मुहैया कराएंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here