गुरुग्राम: निर्माणाधीन अंडरपास की शटरिंग गिरने से आठ मजदूर घायल

गुरुग्राम के धनवापुर फाटक के पास बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे निर्माणाधीन अंडरपास की शटरिंग गिरने से आठ मजदूर दब गए। इसमें एक की मौत हो गई। मरने वाले की पहचान 21 वर्षीय गुड्डू के रूप में हुई है। सभी आठ मजदूर यूपी के संभल और बदायूं के रहने वाले हैं।

सेक्टर-5 को धनवापुर से जोड़ने वाली सड़क पर रेलवे अंडरपास का निर्माण बीते चार साल से चल रहा है। धीमी गति से चल रहे इस कार्य के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है। बृहस्पतिवार को काम के दौरान ही शाम के समय अंडरपास की शटरिंग अचानक ढह गई। इससे अंडरपास में काम कर रहे 9 मजदूर दब गए। हादसे के बाद मौके पर मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल ही बचाव कार्य शुरू करते हुए पुलिस और दमकल को इसकी सूचना दी।

पुलिस-प्रशासन और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी की मदद से शटरिंग को हटाया गया। इस ऑपरेशन में आठ मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। इस हादसे में 21 वर्षीय गुड्डू नामक एक मजदूर की मौत हो गई है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here