जयपुर: बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित चैची के पद ग्रहण समारोह में कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

राजधानी जयपुर में बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चैची के पदभार ग्रहण कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने पहुंचे युवा कार्यकर्ताओं पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया है। दरअसल, बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चैची का पद ग्रहण समारोह रखा गया था।

बता दें कि पदभार ग्रहण समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीजेपी कार्यालय पहुंचने का कार्यक्रम था। अंकित चैची ने पद ग्रहण करते ही अचानक बिना किसी को सूचित किए मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर दिया। इसको देखकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में पुलिस की टुकड़ियों को तैनात किया गया और बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए लाठीचार्ज का प्रयोग करना पड़ा। पुलिस और इंटेलिजेंस के अधिकारी इस अचानक हुए घेराव को लेकर तनाव में नजर आ रहे हैं। युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर सोडाला थाने ले जाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here