भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 24,010 नए COVID-19 केस, 355 की मौत

भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार की तुलना में गुरुवार को दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को जहां 26,382 नए मामले सामने आए थे। वहीं आज 24,010 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 99.56 लाख के पार चले गए, जिनमें से 94.89 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 99,56,558 हो गए हैं। वहीं 355 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,44,451 हो गई। 

आंकड़ों के अनुसार देश में 94,89,740 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.21 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। देश में लगातार 10 दिनों से उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार लाख से कम है।

आंकड़ों के अनुसार अभी 3,22,366 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.34 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here