मुजफ्फरनगर में खतौली रोडवेज डिपो में संविदा चालक और वरिष्ठ लिपिक की कहासुनी होने के मामले में जांच की गई। जांच के बाद एआरएम राकेश कुमार ने चालक की संविदा समाप्त कर दी।
गांव टिटौड़ा निवासी यशपाल मोतला खतौली रोडवेज डिपो में संविदा चालक थे। बताया गया कि जुलाई माह में खतौली डिपो से बस संचालन की ट्रेनिंग के लिए चालकों को कानपुर भेजा गया था। एक अगस्त को यशपाल ने वरिष्ठ लिपिक सतीश कुमार पर ट्रेनिंग में न भेजने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था, उस समय दोनों के बीच नोकझोंक हो गई थी। लिपिक ने एआरएम से शिकायत की थी। एआरएम राकेश कुमार द्वारा स्पष्टीकरण मांगने के बाद भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। संविदा चालक यशपाल सिंह मोतला ने वरिष्ठ लिपिक के साथ दुर्व्यवहार करने से इनकार किया है।
लिपिक ने बताया कि कुछ चालकों का नाम कानपुर ट्रेनिंग में भेजे जाने के बाद पोर्टल मुख्यालय से बंद हाे गया। हालांकि यशपाल माेतला का नाम सूची में था, उसे दूसरी टीम में भेजे जाने की बात कही थी। लेकिन, फिर भी उसने र्दुव्यवहार किया था।