मुजफ्फरनगर में 2 मार्च से लापता नाबालिग लड़की की बरामदगी की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। एसएसपी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि यदि लड़की 2 दिनों के भीतर बरामद नहीं होती तो समाज के लोग एसएसपी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देना शुरू कर देंगे।
भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंसूरपुर थाने के गांव मोल्लाहेड़ी में प्रजापति समाज की नाबालिग लड़की की बरामदगी की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर एक ज्ञापन एसएसपी को दिया। एसएसपी को दिए ज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बताया कि 2 महीने पहले प्रजापति समाज की एक नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ था।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
इसकी रिपोर्ट पीड़ित परिवार ने थाना मंसूरपुर में दर्ज कराई थी। लेकिन 2 महीने बाद भी पुलिस लड़की को बरामद नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि मंसूरपुर थाना पुलिस इस पूरे मामले में लापरवाही से काम कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 2 दिन के अंदर नाबालिग लड़की की बरामदगी नहीं की गई तो मंसूरपुर थाने पर ही मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान प्रभारी रामनिवास प्रजापति एडवोकेट, सुशील प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दक्ष, सतेंद्र प्रजापति, अरविंद प्रजापति, राजवीर प्रजापति, मोहित प्रजापति, सुखपाल, रामपाल, धर्मपाल प्रजापति, प्रजापति लोकेश,योगेश,रामपाल, रवि प्रजापति,मोंटी, आदि मौजूद रहे।।