मुजफ्फरनगर में तालाब से निकले मगरमच्छ का रेस्क्यू: ग्रामीणों ने रस्सी में बांधकर गांव में घुमाया

मुजफ्फरनगर के एक गांव में तालाब से मगरमच्छ निकल आया। जिसे ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर गांव में घुमाया। वन विभाग के अधिकारियों ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छुड़वा दिया। तालाब से निकला मगरमच्छ बच्चों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। भारी बारिश के दौरान बच्चे और बड़ों ने मगरमच्छ को बांध उसके साथ करतब किए।

मुजफ्फरनगर में कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से खेत-खलिहान पानी से लबालब है। तालाब और पोखर में भी पानी ऊंचाई तक भर गया है। पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव नगला में बारिश के पानी ने परेशानियों को बढ़ा दिया है। पानी से लबालब होने के कारण गांव के तालाब से जलीय जीव भी निकल रहे हैं। किनारों तक पानी आने पर एक मगरमच्छ तालाब से निकलकर बस्ती की तरफ चल दिया। जिसके पीछे बच्चे दौड़ पड़े। किसी खतरे की आशंका को भाप गांव वालों ने मगरमच्छ को राशियों में बांध लिया। जिसे गांव में घुमाया गया। बच्चों ने भी मगरमच्छ के साथ खूब मस्ती की। इसी दौरान वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे। वन विभाग के अधिकारियों ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर भिजवाया।

डिप्टी वन रेंजर कुलदीप कुमार का कहना है कि तालाब से निकले मगरमच्छ को नेचुरल हैबिटेट पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मगरमच्छ को पकड़कर गांव में घुमाने कि मामले की भी जांच की जा रही है। बताया कि मगरमच्छ पूरी तरह से स्वस्थ है। उसको कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here