पंजाब बंद के दौरान स्कूल में डंडे लेकर घुसे प्रदर्शनकारी, प्रिंसिपल पर हमला

मणिपुर में हुई हिंसा के विरोध में बुधवार को पंजाब बंद का आह्वान किया गया था। बंद का सबसे ज्यादा असर जालंधर में दिखा था। यहां अलग-अलग जत्थेबंदियों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से लोगों को दुकानें बंद करने की अपील की गई। वहीं दूसरी ओर कुछ शरारती तत्वों ने इस दौरान माहौल खराब करने की कोशिश की। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

क्या है वायरल वीडियो में 
इस वीडियो में दिख रहा है कि बंद के दौरान कुछ युवक हाथों में तेजधार हथियार लेकर स्कूल के अंदर दाखिल होते हैं। इस दौरान वह हंगामा करते हुए स्कूल को बंद करवाने की बात कह रहे हैं। वीडियो में स्कूल में बच्चे भी दिख रहे हैं जो हथियारबंद युवकों को देख सहम जाते हैं। इसके बाद ये शरारती तत्व गुरु नानक मिशन चौक पर स्थित दुकान के बाहर पहुंचते हैं। कुछ लोग दुकान के अंदर जाते हैं तो कुछ दुकान के बाहर ही खड़े होकर हंगामा करते रहते हैं। बंद के आह्वान के बाद से जालंधर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात था, लेकिन इसके बावजूद यह शरारती तत्व हाथों में हथियार लेकर हंगामा कर रहे हैं।

प्रिंसिपल पर हमला 

वहीं पंजाब बंद के दौरान आबादपुरा स्थित एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल पर कुछ युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया था। घायल अवस्था में लोगों ने प्रिंसिपल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक पंजाब बंद होने के कारण स्कूल में छुट्टी थी लेकिन प्रिंसिपल एसआर कटारिया स्कूल में ही थे। स्कूल में उनके अलावा एक काम करने वाली महिला थी। जिस वक्त प्रिंसिपल पर हमला हुआ, उस वक्त महिला बाहर कुछ काम कर रही थी। हमले में प्रिंसिपल का कान कट गया है। 

हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। जब महिला ने प्रिंसिपल को घायल हालत में देखा तो मोहल्ले के लोगों को बुलाया। घटना की सूचना मिलते ही थाना 6 की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। डॉक्टर ने प्रिंसिपल को बयान देने के लिए अनफिट बताया है जिस कारण उनके बयान दर्ज नहीं किए जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here