चुनाव से पहले राजस्थान में ईडी की एंट्री, भ्रष्टाचारी DOIT जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश गिरफ्तार

जयपुर में शासन सचिवालय के पीछे योजना भवन स्थित डीओआईटी के कार्यालय में दो करोड़ 31 लाख रुपये नकद और एक किलो सोने की ईट मिली थी। जिसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की राजस्थान टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। DOIT के संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय एजेंसिया तार खंगालने में जुटी हैं। वहीं, इस पर प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि मामले की ईमानदारी और निष्पक्षता से जांच हो। हम ईडी की कार्रवाई से नहीं डरेंगे।

मामले की जांच में जुटी ईडी 
ईडी ने इसके साथ ही वेदप्रकाश यादव के जयपुर में मुरलीपुरा और उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में ठिकानों पर छापा मारा है। वेद प्रकाश यादव को कोर्ट में पेश करके ईडी ने चार दिन के रिमांड पर ले लिया हैं। ईडी अब खोज पड़ताल में जुट गई है, कि यह रुपया और सोना वेद प्रकाश यादव का है या किसी वरिष्ठ अधिकारी या राजनेता का हैं।

मामले की जांच में जुटी ईडी 
ईडी ने इसके साथ ही वेदप्रकाश यादव के जयपुर में मुरलीपुरा और उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में ठिकानों पर छापा मारा है। वेद प्रकाश यादव को कोर्ट में पेश करके ईडी ने चार दिन के रिमांड पर ले लिया हैं। ईडी अब खोज पड़ताल में जुट गई है, कि यह रुपया और सोना वेद प्रकाश यादव का है या किसी वरिष्ठ अधिकारी या राजनेता का हैं।

सीएम गहलोत बोले- ईडी की कार्रवाई से नहीं डरेंगे
सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में हो रही ईडी की कार्रवाई पर कहा किसी राज्य में ईडी कार्रवाई हो गई, समझिए कि राज्य में चुनाव आ गए। केंद्र सरकार कितना भी ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई का इस्तेमाल कर लें, हम डरने वाले नहीं हैं। गहलोत ने कहा मैं तो पीएम मोदी से बड़ा फकीर हूं, कुछ नहीं मिलने वाला है। एक प्लॅाट तक नहीं खरीदा। सीएम हाउस खाली करूंगा तो किराए के मकान में जाकर रहूंगा। सीएम बोले- लेकिन ये जो जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं, वो ठीक नहीं है। जनता सब समझ रही है। ईडी के अधिकारी भी समझते हैं। जिनका जमीर मर गया उनकी बात नहीं करता, लेकिन जिनका जमीर जिंदा है, वो खुद इशारे में कहते हैं कि बेवजह परेशान करने टीम आ रही है, जो सही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here