भारतीय अमेरिकी मूल के एक डॉक्टर को Flight में युवती के सामने अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गाय। आरोपी डॉक्टर का नाम सुदीप्ता मोहंती है। 33 वर्षीय सुदीप्ता मोहंती पर आरोप है कि उन्होंने फ्लाइट में अपनी बगल में बैठी बच्ची के सामने ‘मास्टरबेट’ करना शुरू कर दिया। मई 2022 की ये घटना होनोलूलू से बॉस्टन जा रहे प्लेन में हुई लेकिन इसकी जानकारी अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने 11 अगस्त को दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई जिसके बाद एहतियात के तौर पर इसे खाली करा लिया गया है। साथ ही इसे शनिवार तक आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। ‘
फ्रांस 24′ की खबर के मुताबिक, एफिल टॉवर का संचालन करने वाली संस्थान एसईटीई ने कहा कि बम निरोधक विशेषज्ञों के साथ-साथ पुलिस भी इलाके की तलाशी ले रही है, जिसमें एक मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां भी शामिल है।