मुजफ्फरनगर में नहर में डूबने से मजदूर की मौत: शव बरामद

मुजफ्फरनगर में बिरालसी नहर में डूबने से मजदूर की मौत हो गई। देर शाम पैर फिसलने से मजदूर नहर में समा गया था। जिसका शव घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर शनिवार को बरामद हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुजफ्फरनगर मैं थाना चरथावल क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी 47 वर्षीय मजदूर नरेंद्र पुत्र रकम सिंह गांव बलवाखेड़ी स्थित बिरालसी की नहर में शुक्रवार देर शाम समा गया था। गांव अलीपुर के प्रधान कुशल पाल सिंह ने बताया कि नरेंद्र गांव बलवा खेड़ी के समीप नहर की पहली पुलिया पर बैठा हुआ था। उन्होंने बताया कि बैठे-बैठे अचानक नरेंद्र का पैर फिसल गया और वह नहर में समा गया।

बिरालसी नहर का पानी बंद
उन्हें बताया की नहर पटरी पर पुलिस प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने इसकी जानकारी गांव में दी। इसके बाद देर रात मैहर में नरेंद्र की तलाश शुरू की गई। लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चल सका। इसके बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों से अनुरोध कर बिरालसी नहर का पानी बंद कराया गया।

नरेंद्र का शव बरामद
शनिवार सुबह घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर टांडा-पिलखनी पुल के समीप नरेंद्र का शव बरामद हुआ। प्रधान कुशल पाल सिंह ने बताया कि नरेंद्र के तीन बच्चे हैं और वह मजदूरी का कार्य करता था। उन्होंने बताया कि पुलिस की मदद से शव बाहर निकलवाया गया। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here