उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। शुक्रवार रात कादरचौक थाना क्षेत्र में निजामाबाद के नजदीक ट्रैक्टर और टेंपो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे टेंपो चालक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक ने हादसे के बाद शव को छिपा दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो क्षतिग्रस्त टेंपो मिला लेकिन लाश नहीं मिली।
पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और उसने दोनों लाशों को गायब कर दिया है। सख्ती से पूछताछ के दौरान पुलिस ने चालक की निशानदेही पर ग्राम लभारी निवासी 35 वर्षीय नेम सिंह पुत्र दौलत का शव बरामद कर लिया जबकि दूसरे की तलाश चलती रही।
सुबह करीब 11 बजे दूसरा युवक ग्राम सिमरा निवासी हाकिम सिंह अपनी बुआ के घर में छिपा निकला। उसके छिपने की वजह पुलिस पता कर रही है। इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आशंका यह भी जताई जा रही है कि कहीं नेम सिंह की हत्या तो नहीं की, जिससे यह पूरा ड्रामा किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।