भाजपा नेता की हत्या: 200 सीसीटीवी, 60 से पूछताछ, फिर भी शूटरों का पता नहीं

96 घंटे से अधिक समय बीत गया है। पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाली हैं। 60 लोगों से पूछताछ की, लेकिन फिर भी भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या करने वालों का पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस को शूटनों के बारे में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही शूटर और साजिश में शामिल लोग पकड़े जाएंगे।

संभल जिले के ऐचोड़ा कंबोह अलिया नेकपुर के मूल निवासी भाजपा नेता अनुज चौधरी नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ सोसायटी में रहते थे। 10 अगस्त की शाम तीन शूटरों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज में शूटरों की फायरिंग का फुटेज पुलिस को मिल गया था। 

इस मामले में असमोली के ब्लाक प्रमुख प्रभाकर चौधरी समेत चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। नामजद आरोपितों कारागार में उम्रकैद की सजा काट रहे अपराधी के भाई का नाम भी शामिल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शक के दायरे में आए 60 से अधिक लोगों से पूछताछ हुई है। 

इस मामले में शूटरों के बारे में अहम जानकारियां मिली हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पुलिस अभी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। एसओजी और पुलिस की टीमें दिल्ली से लेकर हरियाणा और उत्तराखंड तक की खाक छान रही है।

शक की सुई भाड़े के शूटरों पर घूम रही
पुलिस ने फुटेज के आधार पर कई पुराने अपराधियों से पूछताछ की है। पुलिस का मानना है कि अन्य प्रदेशों से आए भाड़े के शूटरों ने घटना को अंजाम दिया है। शूटरों की फायरिंग को देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे पेशेवर बदमाश थे लेकिन गिरफ्तारी होने पर ही इस मामले में सटीक जानकारी मिलेगी।

मेरे बेटे के हत्यारों का भी होना चाहिए एनकाउंटर
भाजपा नेता अनुज चौधरी के पिता ने इकलौते पुत्र के हत्यारों का एनकाउंटर किए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। अनुज चौधरी की हत्या को तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन अनुज के पिता पीतम सिंह सो नहीं पाये हैं। पुत्र के वियोग में रोते रोते बुरा हाल है। अनुज के बुखारीपुर गांव स्थित आवास पर रिश्तेदार व परिचित सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।मुरादाबाद के पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में बृहस्पतिवार की शाम छह बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने अनुज चौधरी को सोसायटी में टहलते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। अनुज चौधरी के पिता पीतम सिंह व माता रजनी का रो रोकर बुरा हाल है। पिता पीतम सिंह ने बताया कि अनुज धार्मिक आस्था में विश्वास रखता था। सप्ताह के चार दिन सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार व शनिवार को व्रत रखता था। बंदरों को प्रत्येक दिन चबेनी खिलाया करता था। उसकी गाड़ी को देखकर बंदर गाड़ी को ओर दौड़कर घेर लेते थे। पीतम सिंह का कहना है कि मेरे आंखों के सामने अनुज की तस्वीर घूमती रहती है तथा तीन रातें बीत जाने के बाद भी नींद नहीं आ रही है। 

 मेरे इकलौते पुत्र की हत्या करके बदमाशों ने मेरे वंश का नाश कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विश्वास है कि हत्या के दोषियों के विरुद्ध प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा, लेकिन मेरे कान बदमाशों के एनकाउंटर होने की खबर सुनने को तरह रहे हैं।

हत्या होने से दो मिनट पूर्व बहन व भांजे से की थी वीडियो काल पर बात
भाजपा नेता अनुज चौधरी अपनी छोटी बहन व भांजे से अत्यधिक प्रेम करते था। सोसायटी में टहलते समय बदमाशों द्वारा हत्या किए जाने से दो मिनट पूर्व बहन व भांजे से वीडियो काल पर बात कर हाल चाल लिया था। अनुज चौधरी की हत्या बृहस्पतिवार की शाम 6 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने की थी।
 

अनुज चौधरी ने अपनी छोटी बहन शिविका के मोबाइल नंबर वीडियो काल करके माता पिता का हाल चाल लिया था क्योंकि बहन शिविका उस समय बुखारीपुर पर आई हुई थी। अनुज चौधरी तीन वर्षीय भांजे रुद्रांश से बहुत प्यार करते थे। हत्या होने समय से दो मिनट पूर्व 5 बजकर 58 मिनट तक बहन शिविका से वीडियो काल पर बात की थी।

पैतृक गांव में गुरुद्वारा निर्माण कराना चाहते थे अनुज
अनुज चौधरी ने अपने पैतृक गांव नेकपुर में गुरुद्वारा का निर्माण कराना चाहते थे। इसके लिए लगभग पांच बीघा जमीन का सौदा तय कर लिया था। उक्त भूमि का 14 अगस्त बैनामा होना था। अनुज चौधरी के साथी पप्पू ने बताया कि उनकी पैतृक गांव में गुरुद्वारा निर्माण करवाने की योजना थी। जिसके लिए जमीन का सौदा भी तय कर लिया था। 14 अगस्त को उक्त भूमि का बैनामा कराने की तारीख निश्चित की गई थी, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था।

हत्या के बाद डरे सहमे सोसायटी के लोग
नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में हत्या के बाद यहां के लोग डरे सहमे हुए हैं। शुक्रवार को अधिकांश लोग अपने फ्लैटों में ही रहे। शाम के समय लोग टहलने भी कम ही गए।
 सोसायटी के लोगों का कहना है की हर माह मेंटीनेंस चार्ज के नाम पर भारी भरकम रकम बिल्डर को देते हैं। इसके बाद भी सोयायटी में न तो सीसीटीवी कैमरे लग गए और न ही सुरक्षा मजबूत की। उन्होंने बिल्डर और पुलिस से सोसायटी की सुरक्षा की मांग की है। सोसायटी निवासी डॉ. अजय राज सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बृहस्पतिवार शाम टीवी देख रहे थे।

इसी बीच सोसायटी गोलियों की तड़ताड़हट से गूंज गई। बाहर जाकर देखा तो सड़क पर खून ही खून पड़ा था। सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर मुनिपाल सिंह ने बताया कि चार्ज देने के बाद भी उन्हें सुरक्षा नहीं मिल रही है। यहां घटना होने के बाद लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शिक्षक नरेश सिंह ने बताया कि हाउसिंग सोसायटी के बीच इस तरह से गोलियां चली हैं। जिससे सोसायटी के लोग दहशत में हैं। सोसायटी के सुरक्षा अधिकारी कुमुद त्यागी ने बताया कि सीसीटीवी खराब हो गए थे। इनको ठीक करने के लिए इंजीनियर को बुलाया था। उसका भुगतान भी किया जा चुका है लेकिन अभी ठीक नहीं हो पाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here