बॉक्स ऑफिस के लिए रविवार का दिन साल का सबसे बेहतरीन दिन में से एक रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई दोनों फिल्में गदर 2 और OMG 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है. सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने जहां 100 करोड़ रुपए के कलेक्शन को पार कर गई है. इसके अलावा रजनीकांत की फिल्म जेलर ने भी बेहतरीन कमाई की है.
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक शुरुआती अनुमानों के अनुसार गदर 2 ने पहले दिन 50 करोड़ रुपए से 53 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को 40.10 करोड़ रुपए, शनिवार को 43.08 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म ने तीन दिन में बॉक्स ऑफिस में सेंचुरी लगा दी है. फिल्म के पास अभी दो दिन और है. स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के मौके पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा होने की उम्मीद है.
अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 ने रविवार को 18 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है. इससे पहले फिल्म ने शुक्रवार को 10.26 करोड़ रुपए, शनिवार को 15.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गदर 2 से क्लैश के बावजूद फिल्म ने बेहतरीन कमाई की है. गदर 2 जहां 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. वहीं, ओह माय गॉड 2 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इसके अलावा सेंसर बोर्ड के द्वारा फिल्म ए सर्टिफिकेट भी दिया गया है.