महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच राकांपा सुप्रीमो शरद पवार थोड़ी देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि शरद पवार महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब देंगे। दरअसल, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया था कि भाजपा से शरद पवार या सुप्रिया सुले में से किसी एक को कैबिनेट मंत्री पद का ऑफर मिला है। चव्हाण का दावा है कि इसी ऑफर के लिए अजित और शरद के बीच गुप्त बैठक हुई थी। बता दें कि बीते शनिवार को चाचा और भतीजें के बीच पुणे के एक व्यवसायी के घर पर मुलाकात हुई थी। इससे पहले दोनों पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक मंच पर नजर आए थे।