छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जाने के सरकार के निर्णय के विरोध में बुधवार को अलवर के राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी छात्र नेताओं ने कहा कि कॉलेजों में छात्रसंघ चुनावों के कारण स्टूडेंट्स के बहुत से काम आसान हो जाते हैं। अब चुनाव नहीं होंगे, तो कोई हेल्प डेस्क लगाने वाला भी नहीं मिलेगा।
एबीवीपी छात्र नेता रोहित चौधरी ने कहा कि छात्र नेता चुनाव की तैयारी कर चुके थे। यह राजनीति की पहली सीढ़ी है। छात्र संघ चुनाव नहीं होने से स्टूडेंट्स में मायूसी है। चुनाव नहीं होने से कॉलेज आने वाले छात्रनेता को स्टूडेंट्स वोट नहीं कर सकेंगे। उनको वोटिंग करने के बारे में पता भी नहीं चलेगा।
महिला प्रतिनिधि ने कहा कि कॉलेज में पहली बार आने वाले छात्रों को हैल्प डेस्क से मदद मिलती है। हेल्प डेस्क छात्र प्रतिनिधि लगाते हैं। उनको चुनाव लड़ने का उत्साह रहता है। लेकिन, अब चुनाव नहीं होंगे तो हेल्प डेस्क भी नजर नहीं आएगी। हमें लगता है कि सरकार को चुनाव हारने का डर था। इस कारण छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का निर्णय किया है। यह गलत है।