भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम आज भी ज्ञानवापी का सर्वे करेगी। बता दें कि बुधवार को टीम ने फिर से ज्ञानवापी परिसर का सर्वे शुरू कर दिया था। स्वतंत्रता दिवस पर सर्वे बंद था। टीम ने पूरे दिन परिसर में फोटो व वीडियोग्राफी कराई। साथ ही अलग अलग मशीनों से निर्माणों की जांच की है। इसके साथ ही विशेषज्ञ अपनी जांच से कलाकृति और निर्माण शैली आदि पर अध्ययन जारी रखा।
एएसआई की टीम ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के चलते ज्ञानवापी परिसर में सर्वे नहीं किया था। एक दिन के अवकाश के बाद टीम बुधवार की सुबह करीब नौ बजे परिसर में दाखिल हुई और दोपहर 12.30 बजे तक सर्वे किया। इसके बाद दो घंटे का भोजनावकाश हुआ। यहां बता दें कि जिला जज की अदालत ने सभी पक्ष और अधिकारियों को इस मामले में बयानबाजी व टिप्पणी नहीं करने का आदेश दिया है।