डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शेयर की राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें

अयोध्या में तेज गति से राम मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी तस्वीरें समय-समय पर जारी की जाती हैं। बृहस्पतिवार को यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंदिर निर्माण की तस्वीरें साझा की और कहा कि द्रुत गति से निर्माण कार्य चल रहा है। तस्वीरों के अनुसार, मंदिर के द्वितीय तल पर निर्माण कार्य चल रहा है।
 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी भी शुरू कर दी है। कार्यक्रम का आयोजन जनवरी के महीने में किया जाएगा जिसमें देश भर के संत एकत्रित होंगे। कार्यक्रम का आयोजन बेहद भव्य तरीके से किया जाएगा।

Deputy CM Keshav Prasad Maurya shared the new pics of ram temple construction.

दुनिया भर में फैले रामभक्त लंबे समय से राम मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिसंबर 2023 से मंदिर में दर्शन-पूजन शुरू हो जाएंगे।

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ‘सांस्कृतिक आजादी’ के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए मंदिर के उद्घाटन से पूर्व एक विशेष अभियान चलाकर इसके प्रति लोगों को जागरूक किए जाने की तैयारी है।

Deputy CM Keshav Prasad Maurya shared the new pics of ram temple construction.

भगवान राम के अयोध्या में बन रहे मंदिर का उद्घाटन जनवरी महीने के तीसरे सप्ताह मेंं 21 से 24 जनवरी के बीच कभी भी हो सकता है। प्रधानमंत्री कार्यालय से तिथि मिलने के बाद इसे अंतिम रूप से घोषित किया जाएगा।

Deputy CM Keshav Prasad Maurya shared the new pics of ram temple construction.

उद्घाटन के बाद भी राम भक्तों को लगभग 35 फीट की दूरी से भगवान के दर्शन करने की व्यवस्था रहेगी। इससे मंदिर की पवित्रता के साथ-साथ भीड़ को नियंत्रण में रखने में सहायता मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here