हरदोई जिले में सवायजपुर के तहसील परिसर में लेखपालों के लिए बने आवासों की चौथी मंजिल पर चढ़े दो सांडों को बमुश्किल नीचे उतारे जा सका। मामले में फायर बिग्रेड टीम के द्वारा हाथ खड़े कर दिए गए थे। एसडीएम डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया रूपापुर शुगर मिल से आई क्रेन की मदद से एक सांड को उतरवाया गया।
सवायजपुर के पशु चिकित्सक डॉ. आरपी शर्मा व भरखनी के डॉ. एनके गुप्ता के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की टीम ने रेस्क्यू चला कर एक सांड को जीने के रास्ते नीचे उतारा। वहीं, दूसरे को क्रेन की मदद से नीचे उतारा गया। डॉ. शर्मा ने बताया बताया कि दोनों सांड़ों को प्राथमिक उपचार के बाद खितौली गौशाला भेज दिया जाएगा।
बता दें कि तहसील परिसर में लेखपालों के लिए आवास बने हैं। इन दो मंजिला आवासों की तीसरी मंजिल पर किसी तरह दो सांड़ पहुंच गए। सूचना पर अग्निशमन विभाग और पशुपालन विभाग के अफसरों के साथ रेस्क्यू टीम पहुंच गई थी। कल शाम तक कड़ी मशक्कत के बाद भी दोनों सांड़ नीचे नहीं उतारे जा सके।