खतौली। भैंसी के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर परीक्षण के लिए भिजवा दिया।
चुड़ियाला निवासी विक्रांत (21) गांव के ही तुषार के साथ बाइक से बुधवार की रात घासीपुरा जा रहा था। गांव भैंसी में सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में विक्रांत की मौके पर मौत हो गई, जबकि तुषार घायल हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मृतक के पिता ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। मृतक ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। दो भाइयों में विक्रांत छोटा था।