रोहतक: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम फिर से सलाखों के पीछे पहुंच चुका है. 30 दिन की पैरोल खत्म होने के बाद आज वो कड़ी सुरक्षा के बीच बागपत के आश्रम से रोहतक की सुनारिया जेल पहुंचा. रामरहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत उसे छोड़ने के लिए सुनारिया जेल आई थी.
राम रहीम 30 दिन की पैरोल मिलने के बाद 20 जुलाई से अपने परिवार के बागपत के बरनावा आश्रम में रह रहा था. इस बीच बीते 15 अगस्त को उसने आश्रम में ही अपने परिवार और अनुयायियों के साथ जन्मदिन मनाया. आज पैरोल खत्म होने का बाद उसकी फिर से जेल में एंट्री हो गई है.
गौरतलब है कि राम रहीम को कई मामलों में सजा मिल चुकी है. साल 2017 में सीबीआई की विशेष अदालत ने उसे दो साध्वियों से यौन शोषण का दोषी करार देते हुए 10-10 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद पत्रकार छत्रपति और रणजीत हत्याकांड में भी राम रहीम को सजा मिल चुकी है.