दिल्ली: बीजेपी ने सातों लोकसभा सीट के लिए तैनात किए प्रभारी

प्रदेश भाजपा की नई टीम बनने बाद अब पार्टी का फोकस संगठन की मजबूती पर है। आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख मंडल, जिला, विधानसभा ही नहीं लोकसभा क्षेत्र में भी संगठन पर पार्टी ध्यान दे रही है। इसे देखते हुए सातों संसदीय क्षेत्रों में भी प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। पर्यवेक्षकों को संगठनात्मक जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि वह हर गतिविधियों और राजनीतिक कामकाज का बेहतर प्रबंधन कर सकें।

पार्टी आलाकमान के निर्देश पर चुनाव के अंतिम समय की चुनौतियों से बचने के लिए सतर्क रहना है। लोकसभा प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी सूक्ष्म स्तर पर पैठ बना रही है। पूरा राजनीतिक कार्यक्रम चुनाव से छह महीने पहले तैयार हो जाएं। लोकसभा प्रभारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि घर-घर मतदाताओं तक पहुंच और पन्ना प्रमुख बूथ स्तर पर सक्रिय हैं। राजनीतिक और संगठनात्मक गतिविधियों से संबंधित हर चीज की निगरानी करेंगे।

इन नेताओं को मिली जिम्मेवारी
प्रदेश भाजपा महासचिव हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली लोकसभा संसदीय सीट का प्रभारी बनाया गया है तो प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह को पश्चिम दिल्ली संसदीय क्षेत्र व पूर्व मेयर जय प्रकाश और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर प्रदेश महामंत्री कमलजीत सहरावत की तैनाती की गई है। इसी तरह उत्तर पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रदेश महासचिव योगेंद्र चंदोलिया को नियुक्त किया गया है। 

दक्षिण दिल्ली के लिए राजीव बब्बर और चांदनी चौक सीट के लिए राजेश भाटिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है। लोकसभा प्रभारी महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगे और राजनीतिक मुद्दों पर जिला इकाई प्रमुखों और प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। वे मौजूदा सातों सांसदों के प्रदर्शन और लोकप्रियता के साथ-साथ औपचारिक और अनौपचारिक रूप से पार्टी नेतृत्व को फीडबैक भी देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here