मुरादाबाद में बड़ा हादसा: रामगंगा में नहाने गए दो भाई समेत तीन बच्चे बहे

मुरादाबाद के भूडे़ के चौराहे निवासी गंगा राम के बेटे मनोज, दुर्गश और पड़ोसी के चंद्रपाल का बेटा रितिक रविवार को नहाने गए थे। अचानक रामगंगा नदी का पानी बढ़ने के दौरान वह बह गए। इसकी सूचना के बाद पुलिस और आसपास के गोताखोरों ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। 

इससे पहले 19 अगस्त  शनिवार को मुगलपुरा थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी में नहाते समय एक किशोर डूब गया था। उसका शव दो किलोमीटर दूर मिला। कटघर थाना क्षेत्र के उड़पुरा निवासी मोहम्मद कादिर (17) शुक्रवार शाम करीब सात बजे दोस्त के साथ जामा मस्जिद पुल की ओर घूमने गया था।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान कादिर और उसका दोस्त रामगंगा नदी में नहाने के लिए उतर गए। दोनों दोस्त नदी के तेज बहाव में बहने लगे। कादिर का दोस्त किसी तरह बाहर निकल आए लेकिन कादिर तेज बहाव के साथ बहता चला गया।

पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से कादिर की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। शनिवार सुबह पुलिस ने दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया। शाम करीब सवा चार बजे कादिर का शव कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा रेलवे पुल के पास मिला।कादिर के पिता मोहम्मद ताहिर की कोरोना काल में मृत्यु हो गई थी। उसके परिवार में मां शहनाज और बहन अल्दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here