मेरठ में सरधना थाना क्षेत्र के गांव बपारसी निवासी एक सोशल मीडिया सिंगर की हत्या के लिए किसी ने आठ लाख रुपये की सुपारी दे डाली। मामले की जानकारी लगने पर पीड़ित के परिवार में दहशत का माहौल है।
पीड़ित ने परिजनों के साथ थाने में पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, इस मामले को लेकर थाना पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, विक्रांत ठाकुर पुत्र अनिल कुमार निवासी बपारसी सोशल मीडिया सिंगर है। उसके कई गाने यू-ट्यूब चैनल सहित कई सोशल प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुके हैं।
विक्रांत ने थाने में दी तहरीर में बताया कि बीती 18 अगस्त को वह अपने घर पर मौजूद था। तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर एक युवक व युवती उसके घर पहुंचे। उन्होंने उसे बताया कि उसकी हत्या के लिए उन्हें आठ लाख रुपये की सुपारी दिए जाने की बात कही।
वहीं, बाइक सवारों ने अपने मोबाइल से किसी को लोकेशन भेजकर वहां से फरार हो गए। हत्या की सुपारी की सूचना के बाद से विक्रांत व उसके परिवार में दहशत का माहौल है।
विक्रांत अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।