मंदसौर: बेकाबू होकर पलटी निजी यात्री बस; 21 यात्री घायल

मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ फोरलेन मार्ग पर एक निजी यात्री बस असंतुलित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में 21 यात्री घायल हो गए, जिनका उपचार करवाकर उन्हें घर भेज दिया गया। वहीं, चार लोगों को नीमच रेफर कर दिया गया।

जानकारी अनुसार इंदौर से चलकर भीलवाड़ा जा रही सरकार उपकार निजी यात्री बस क्रमांक एनएल 07 बी 9882 मल्हारगढ़ के समित सुबह लगभग छह बजे असंतुलित होकर पलटी खा गई बस में करीब 36 यात्री सवार थे। जिनमें से 21 यात्रियों को चोटें आई, जिन्हे एंबुलेंस की मदद से मल्हारगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां घायलों का उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया। वहीं इस हादसे में चार यात्रियों को फ्रेक्चर हुआ है, जिन्हे एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सभी यात्री नींद में थे। फिलहाल मल्हारगढ़ थाना पुलिस ने बस को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here