फिर सुर्खियों में गायिका फरमानी नाज, हनुमान चालीसा गाकर जीता लोगों का दिल

हमेशा सुर्खियों में रहने वाली गायिका फरमानी नाज ने अब श्री हनुमान चालीसा गाकर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर फरमानी की आवाज को खूब सराहना मिल रही है।

रतनपुरी क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव निवासी फरमानी नाज ने अपनी दमदार आवाज से पहचान बनाई है। पिछले साल कांवड़ यात्रा के दौरान हर-हर शंभू गाना गाकर फरमानी नाज को विरोध झेलना पड़ा। उलमाओं ने उनके इस तरह गाने पर सवाल उठाया था। इसके बाद फरमानी ने हरे कृष्णा हरे कृष्णा भजन भी गाया था।

इसके बाद फरमानी ने बागेश्वर धाम पर भजन गाया, जिसे खूब सराहना मिली। अब फरमानी ने श्री हनुमान चालीसा को रिकॉर्ड किया है। उसके भाई फरमान ने बताया कि श्री हनुमान चालीसा की बहुत सुंदर प्रस्तुति रिकॉर्ड हुई है। कलाकार राहुल मुल्हैड़ा का कहना है कि लोगों का बहुत अच्छा सहयोग मिला है।

लाहौर जाऊंगा को मिली सराहना
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव के सचिन मीणा की प्रेम कहानी पर भी पिछले दिनों फरमानी नाज ने गाना रिलीज किया था। उनके गाने लाहौर जाऊंगा को खूब सराहना मिली है। 

सचिन को लप्पू कहने वाली मिथिलेश से मुलाकात
फरमानी ने हनुमान चालीसा का प्रमोशन शुरू किया है। सचिन मीणा को लप्पू बताकर रातोंरात सोशल मीडिया पर वायरल मिथिलेश से मुलाकात की। दोनों एक-दूसरे की तारीफ करती नजर आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here