मुजफ्फरनगर। वाणिज्य कर के जीएसटी विभाग ने ई-रिक्शा फैक्टरी में छापा मारा। जीएसटी की चोरी पाए जाने पर मौके पर ही 22 लाख रुपये जमा कराए गए।
विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर (एसआईबी) जेएस शुक्ला के निर्देशन में रूड़की चुंगी स्थित ई-रिक्शा की फैक्टरी में छापेमारी की गई, जो लगभग 24 घंटे चली। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई जांच बुधवार सुबह नौ बजे तक चली। डिप्टी कमिश्नर (एसआईबी) विवेक मिश्रा ने बताया कि फैक्टरी में भारी मात्रा में ई-रिक्शा निर्माण से संबंधित एक्सेसरीज एंगल, पाइप, बैटरी, मोटर, पेंट आदि सामान लेखा पुस्तकों में दर्ज नहीं पाया गया। इसके चलते सभी माल को सीज किया गया। टैक्स और पेनेल्टी के रूप में मौके पर ही 22 लाख रुपये जमा कराए गए।
उन्होंने बताया कि अग्रिम कार्रवाई जारी है। फैक्टरी को नोटिस दिया जाएगा। इसके अलावा लेखा व अन्य प्रपत्र मंगाकर उनकी जांच की जाएगी। इसके बाद प्रपत्रों के आधार पर टैक्स वसूला जाएगा। इस दौरान दौरान असिस्टेंट कमिश्नर रवि पंवार और महेश पाठक भी मौजूद रहे।