मध्यप्रदेश के शहडोल में आबकारी विभाग के आरक्षक को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी आरक्षक फरियादी से रिश्वत की डिमांड कर रहा था।
बता दें कि जिले के ब्यौहारी में लोकायुक रीवा की टीम ने आबकारी विभाग के आरक्षक को उसके सरकारी आवास में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। गुरुवार को लोकायुक्त रीवा की 12 सदस्यीय टीम ब्यौहारी पहुंची। राजेश जायसवाल निवासी सरसी ने मामले की शिकायत लोकायुक्त को सौंपी थी। लोकायुक्त के इंस्पेक्टर जियाउल हक ने बताया आबकारी विभाग का आरक्षक अरविंद मिश्रा फरियादी राजेश जायसवाल से प्रकरण दर्ज न करने के एवज में 10 हजार की राशि मांग रहा था। फरियादी राजेश ने चार हजार रुपये पहले ही आरोपी आरक्षक अरविंद मिश्रा को दे दिया था। इसके बाद उसने मामले की शिकायत रीवा लोकायुक्त को की थी। जिसके बाद रीवा लोकायुक्त ने 12 सदस्यीय टीम ने दबिश देकर आरक्षक के घर से उसे रंगे हाथ पकड़ लिया है। लोकायुक्त की टीम आरक्षक को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है।