अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र की बेरहमी से पिटाई और जातीय टिप्पणी करने वाली शिक्षिका तृप्ति त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मीरापुर के रालोद विधायक चंदन चौहान ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से फोन पर पीड़ित बच्चे के पिता की बात कराई। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसे भाजपा द्वारा फैलाया हुआ कैरोसिन बताया।
एआईएमआईएम चीफ असदुदीन ओवैसी ने भी पीड़ित बच्चे के पिता इरशाद से बात की और बच्चे की बेहतर तालीम के हैदराबाद भेजने की पेशकश की। उधर, शिक्षिका का कहना है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर वायरल किया गया है। मामले पर राज्यमंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है।
वहीं राहुल गांधी ने इस मामले पर एक्स यानी पूर्व ट्वीटर पर लिखा कि मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का जहर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफरत का बाजार बनाना – एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने आगे लिखा कि ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। बच्चे भारत का भविष्य हैं – उनको नफरत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है।
शुक्रवार को वायरल वीडियो में शिक्षिका एक बच्चे को कक्षा में खड़ा कर अन्य बच्चों से चांटे और मुक्के लगवा रही हैं। इस 34 सेकेंड के वीडियो के बाद देशभर से प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत अन्य नेताओं और सामाजिक संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं।
सोशल मीडिया पर शिक्षिका की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी। शनिवार को दिन निकलते ही रालोद विधायक चंदन चौहान गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार का साथ देने की बात कही। सामाजिक संगठनों के लोग भी गांव पहुंच रहे हैं।
गांव में चाहिए भाईचारा, शिक्षिका पर हो कार्रवाई : पीड़ित बच्चे का पिता
पीड़ित बच्चे के पिता इरशाद से रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने बात की। उन्होंने पीड़ित पक्ष से पूछा कि आप क्या चाहते हैं? इस पर इरशाद ने कहा कि गांव में भाईचारा बना रहे, जो भी कानूनी कार्रवाई हो, वह शिक्षिका पर हो। जयंत चौधरी ने कहा कि जब वह क्षेत्र में आएंगे, आपके घर आएंगे।
ओवैसी ने भी पीड़ित के पिता से की बात, रखी ये पेशकश
वहीं एआईएमआईएम चीफ असदुदीन ओवैसी ने भी पीड़ित बच्चे के पिता मोहम्मद इरशाद से फोन पर बात की और कहा कि हम आपके भाई हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे की बेहतर तालीम के लिए जो भी कर सकते हैं उसके लिए हाजिर रहेंगे। उन्होंने हैदराबाद में बच्चे को पढ़ाने की पेशकश भी की है। आगे कहा कि आपका जो भी फैसला होगा, हम आपके साथ हैं आप फिक्र न करें।
राज्यमंत्री जयवीर सिंह बोले, घटना बेहद दुखद, जाति धर्म वर्ग के आधार पर पक्षपात नहीं
राज्यमंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि एक शिक्षक समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यूपी सरकार वर्ग, धर्म, जाति या पंथ के आधार पर कोई पक्षपात नहीं करती है। सरकार का मकसद राज्य को आगे ले जाना है। यह घटना दुखद है, ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव आ रहे हैं ऐसे में विपक्ष इसे तिल का ताड़ बनाने की कोशिश कर रहा है।
नफरती टीचर को गिरफ्तार करो: सुभाषिनी अली
फासीवादी विचारधारा ने नफरत को यहां तक पहुंचा दिया है कि अब मानवता का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक भी दिमागी रूप से दीवालिए और सांप्रदायिक होते जा रहे हैं कि बच्चों के मन में कूट-कूट कर नफरत भर रहे हैं। यही वजह है कि खतौली के खुब्बापुर गांव की एक टीचर हिंदु छात्रों से मुस्लिम बच्चे को यह कह कर पिटवा रही है – जोर मारो इसको। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड सुभाषिनी अली ने उक्त बयान जारी कर इस टीचर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
राहुल गांधी बोले-ये भाजपा का फैलाया हुआ कैरोसिन
वहीं राहुल गांधी ने इस मामले पर एक्स यानी पूर्व ट्वीटर पर लिखा कि मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का जहर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफरत का बाजार बनाना – एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने आगे लिखा कि ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। बच्चे भारत का भविष्य हैं – उनको नफरत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है।