हरियाणा: टोहाना पहुंचे राकेश टिकैत, एमएसपी कानून की मांग की

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार को टोहाना में पक्का मोर्चा स्थल पर पहुंचे। पंजाब जाते समय कुछ देर वे यहां ठहर कर किसानों से बातचीत की। राकेश टिकैत ने पंजाब में राज्यपाल और सीएम के बीच बयानबाजी पर कहा कि जहां भाजपा की सरकार नहीं है, वहां भाजपा ऐसे कार्य करती है। इस मामले में सभी विपक्षी दलों से कहेंगे कि एकजुट होकर भाजपा की इस नीति का विरोध करें नहीं तो भाजपा जिन राज्य में उनकी सरकार नहीं है, वह इस तरीके से दबाव बनाने का काम करेगी।

एमएसपी पर टिकैत ने कहा कि सरकार ने इसे लागू नहीं किया तो देश में फिर एक बड़ा आंदोलन होगा। भाजपा हर काम में मोदी का नाम ले रही है। चंद्रयान लैंडिंग पर भी मोदी का गुणगान किया गया। इसलिए वह अब एमएसपी कानून में भी मोदी का नाम जोड़कर मोदी एमएसपी कानून को लागू करने की मांग करते हैं। 

वहीं नूंह में ब्रजमंडल यात्रा की अनुमति नहीं मिलने पर टिकैत ने कहा कि किसी भी धर्म से जुड़े लोगों द्वारा यात्रा निकालना गलत नहीं है लेकिन उसमें अगर कोई गलत बात होती है तो उसका विरोध करेंगे। उन्होंने परमिशन नहीं देने के सीएम मनोहर लाल के बयान का स्वागत किया।

देशभर के कई रेलवे स्टेशनों पर रेल गाड़ियों का ठहराव न होने पर टोहाना के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना के बाद से देश में कई ऐसे स्टेशन हैं, जहां पर रेलगाड़ियों का ठहराव नहीं हो रहा है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वह मजबूरी में रेलवे ट्रैक पर आकर बैठे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here