वाराणसी में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण: काशी विश्वनाथ में किया शोडशोपचार पूजन

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण काशी दौरे के बीच आज बाबा विश्वनाथ का शोडशोपचार पूजन अर्चन कर मंगल की कामना की। तत्पश्चात अन्नपूर्णा मंदिर में माता के दर्शन के लिए पहुंची। दर्शन पूजन के बाद महंत अन्नपूर्णा शंकर पुरी से मुलाक़ात के दौरान बातचीत की। महंत ने मंदिर द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिससे वित्त मंत्री काफी प्रभावित हुईं। अन्नपूर्णा  मंदिर की ओर से स्वंय महंत ने अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट किया। उस दौरान मेयर अशोक तिवारी,न्यास सदस्य वेंकटरमन घनपाठी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Finance Minister Nirmala Sitharaman in Varanasi: Shodshopachar worship done in Kashi Vishwanath

बता दें कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार की देर शाम बनारस पहुंची। वह निजी कार्यक्रम में शामिल होंगी। वित्तमंत्री रविवार को चेतसिंह किला में कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती से मुलाकात करेंगी। साथ ही वह बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन भी करेंगी। सोमवार को काशी से रवाना होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here