सोलन-मीनस सड़क पर 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, दो घायल

हिमाचल प्रदेश सिरमौर जिले में सोलन-मीनस सड़क पर जुनैली के समीप कार के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि, दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी हरिपुरधार से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। हादसे में नरिया राम (55)पुत्र रामियाराम, मनीषा (25) पत्नी संतोष शर्मा, दुर्मा देवी (58)पत्नी नैन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, संतोष शर्मा (28) पुत्र नरियाराम और बिमला देवी(48) पत्नी नरिया राम घायल हो गए हैं। सभी लोग जिला शिमला की कुपवी तहसील के पुजारली गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार लोक रिश्तेदारी में किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने शिलाई के पनोग गांव जा रहे थे। इससे पहले जुनैली के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया और रोनहाट पुलिस को सूचित किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए हरिपुरधार पहुंचाया गया, जहां से दो लोगों को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। हादसे की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here