मुजफ्फरनगर: निरीक्षण में पालिका अफसर सहित तीन कर्मचारी नदारद मिले

मुजफ्फरनगर। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने मंगलवार को पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया। महिला अफसर और कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले। उन्होंने सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। कर्मचारियों में ड्यूटी के प्रति लापरवाही पर कड़ी नाराजगी भी जताई।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि राजस्व निरीक्षक पारूल यादव, स्वास्थ्य विभाग में अनुचर सोनू कुमार और लेखा लिपिक सुपरवाइजर नदीम खान बिना पूर्व सूचना के ड्यूटी से नदारद मिले। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए राजस्व निरीक्षक पारूल यादव सहित तीनों कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ड्यूटी के प्रति लापरवाही और बिना पूर्व सूचना के अपना पटल या कार्यालय छोड़ने वाले अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शोभित गुप्ता, पालिका निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अखंड प्रताप सिंह, अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार, अंशुल सिरोही, कार्यालय अधीक्षक ओमवीर सिंह मौजूद रहे।

पालिका ने खरीदी फॉगिंग मशीन

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने संक्रामक रोगों के बचाव और मच्छरों के प्रकोप को थामने के लिए खरीदी गई फॉगिंग मशीन का उद्घाटन किया। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल कुमार को निर्देश दिए कि आज से ही इस मशीन का प्रयोग जनहित में कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी वार्डों में रोस्टर बनाकर फॉगिंग कराएं।

पालिका इंटर में पिंक टॉयलेट निर्माण का शुभारंभ
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज मेंपिंक टॉयलेट के निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। इस टॉयलेट निर्माण पर करीब दस लाख रुपये का बजट पालिका खर्च करेगी। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मीनाक्षी वर्मा मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here