चीन और पाकिस्तान पर बरसे राजनाथ, कहा- स्वाभिमान पर किसी भी तरह की चोट बर्दाश्त नहीं करेंगे

हैदराबाद के डुंडीगल में एयर फोर्स अकाडमी में कंबाइन ग्रेजुएशन परेड का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जायजा लिया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने एयर फोर्स के जवानों को संबोधित करते हुए चीन और पाकिस्तान पर जबरदस्त निशाना साधा। राजनाथ ने कहा कि उत्तरी क्षेत्र में हाल ही में हुए भारत-चीन गतिरोध से आप सभी परिचित है। कोविड-19 काल में चीन का रवैया उसकी नियत को दिखाता है। हमने दिखा दिया कि अब यह हमारा भारत कोई कमजोर भारत नहीं है। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक के तौर पर बातचीत हो रही है। हम संघर्ष नहीं चाहते बल्कि शांति चाहते है। मगर देश के स्वाभिमान पर किसी भी तरह की चोट हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम किसी भी स्थिति में मुकाबला करने के लिए तैयार है।

पाकिस्तान पर हमला करते हुए राजनाथ ने कहा कि आए दिन हमारा पड़ोसी मुल्क कुछ ना कुछ नापाक हरकतें करता रहता है। एक नहीं बल्कि 4 युद्धों में मात खाने के बाद भी पाकिस्तान आतंकवाद के जरिए एक प्रॉक्सी वार लड़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि अब तो भारत आतंकवादियों के खिलाफ देश के भीतर ही नहीं बल्कि सीमा पर जाकर भी प्रभावी कार्यवाही कर रहा है। बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करके सारी दुनिया को भारतीय सेना की ताकत और आतंकवाद के खिलाफ उसके मजबूत इरादों से परिचित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here