पंजाब: बाइक पर आए युवकों ने की फायरिंग, गोली लगने से एक की मौत

नवांशहर की तहसील बलाचौर के गांव गढ़ी कानूगो में मंगलवार रात को मोटर साइकिल सवार दो हमलावरों ने 2 नौजवानों पर गोलियां चलाईं। फायरिंग में एक नौजवान की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने घायल नौजवान के बयान पर अमेरिका में बैठे एक व्यक्ति सहित 3 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार घायल नरपिंदर सिंह (गढ़ी कानूगो) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त नरिंदर सिंह के साथ रात करीब साढ़े 9 बजे गांव मुख्य बस स्टैंड के पास खड़ा था। इस दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार 2 लोग आए, जिन्होंने चलते मोटर साइकिल से उन पर फायरिंग कर दी। एक गोली उनके दोस्त नरिंदर के सिर पर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके बाजू पर एक गोली लगी। इसके बाद हमलावर वहां से भाग गए। 

आस पास के लोगों ने उसे घायल अवस्था में गढ़ी के ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। बुधवार दोपहर को मृतक नरिंदर का अंतिम संस्कार करवाया गया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 307 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। नरपिंदर के अनुसार उसका कुछ समय पहले गांव सजावलपुर निवासी मनी के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मनी अमेरिका चला गया। वह उसे वहां से धमकियां देता था। नरपिंदर के अनुसार उन पर जो हमला हुआ है, वह मनी ने ही करवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here