मुंबई में एक सितंबर को होने वाली विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक से पहले आम आदमी पार्टी ने एक नई मांग शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने मांग करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को विपक्ष के पीएम पद का उम्मीदवार बनाना चाहिए। ऐसी महंगाई में दिल्ली में महंगाई कम है। जहां फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा और महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा की योजना जारी है।
प्रियंका कक्कर ने की मांग
प्रियंका कक्कर की इस मांग के बाद आम आदमी पार्टी में बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। दिल्ली मंत्री आतिशी ने कहा कि आज मैं आधिकारिक रूप से यह कह रही हूं कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल नहीं है। आम आदमी पार्टी इंडिया को बचाने के लिए इंडिया अलायंस का हिस्सा बनी है, कोई पद लेने के लिए नहीं।
पीएम पद की उम्मीदवारी पर आप नेताओं की सफाई
मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पीएम पद की रेस में नहीं है। इंडिया के साथ गठबंधन देश को बचाने के लिए हुआ है। पीएम पद के लिए नहीं है। अरविंद केजरीवाल पीएम पद की रेस में नहीं है। अरविंद केजरीवाल इंडिया गठबंधन में इसलिए शामिल हुए हैं क्योंकि बीते नौ सालों में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को बर्बादी के कगार पर ला दिया है।
वहीं दूसरी तरफ मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हर पार्टी चाहती है कि उसकी पार्टी से पीएम बने। हमारी पार्टी भी यही चाहती हैं लेकिन पीएम पद के उम्मीदवार का नाम गठबंधन को तय करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक हो रही है। अभी तक दो बैठकें हो चुकी हैं।