मुजफ्फरनगर पुलिस ने दो वाहन चोर दबोचे: 6 बाइक किए बरामद

मुजफ्फरनगर पुलिस ने वाहन चोरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। वाहन चोर गैंग के 2 सदस्यों को दबोच कर उनसे चोरी किए गए 5 दुपहिया और एक तिपहिया वाहन बरामद किए हैं। पुलिस बदमाशों से उनके गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी कर रही है। बदमाशों के अनुसार वे ऑन डिमांड वाहनों की चोरी करते थे।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर नई मंडी थाना पुलिस ने वाहन चोर गैंग के विरुद्ध अभियान चलाया था। उन्होंने बताया की नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश वाहन चोरी की घटना अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को पचैण्डा रोड से नसीरपुर रोड की तरफ जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक और एक तिपहिया वाहन बरामद किया गया।

इन बदमाशों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार दबोचे गए बदमाशों की पहचान रोहित पुत्र मेघराज निवासी ग्राम रसूलपुर थाना चरथावल और असलम पुत्र जिन्दा निवासी मौहल्ला मरियमपुरा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई।

निजी जरूरत की पूर्ति को करते थे चोरी

प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने जानकारी दी की वे निजी जरूरत पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाएं अंजाम देते थे। कुछ वाहन वे ऑन डिमांड भी चुराते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here