छत्तीसगढ़: अमित शाह ने भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र किया जारी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव 2023 के चलते छत्तीसगढ़ दौरे पर है। गृहमंत्री शुक्रवार की शाम को छत्तीसगढ़ पहुंच थे। शनिवार को गृह मंत्री ने भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है। गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते से भटकाया गया है। प्रदेश में विकास की धारा रोकी गई। भूपेश सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार बढ़ा है। वहीं, गृहमंत्री ने सूर्य मिशन के लिए इसरो को बधाई दी।

छत्तीसगढ़ के रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘पिछले पांच सालों में उन्होंने (सीएम भूपेश बघेल) गांधी परिवार का एटीएम बनने और गरीबों का पैसा लूटने का काम किया। कोरोना के काल खंड में मोदी जी ने पांच किलो अनाज भेजना शुरू किया तो ये पांच किलो अनाज भूपेश बघेल चाऊ कर गए और 15 किलो की जगह 10 किलो ही अनाज दिया। भूपेश बघेल की सरकार ने गरीबों का अनाज छीनने का काम किया है। ये रोज कहते हैं कि एजेंसियां ये करेंगी वो करेंगी, अरे भैया एजेंसियां अपना काम जरूर करेंगी’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘रमन सिंह जब मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने हर घर में राशन पहुंचाने के लिए अंगूठा छाप प्रणाली शुरू की थी। उन्हें छत्तीसगढ़ में ‘चावल वाले बाबा’ के नाम से जाना जाता था। भाजपा ने गरीब तक राशन पहुंचाने का काम किया है। भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों का राशन छीनने का काम किया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here