नोएडा: ईएसआई अस्पताल की ओपीडी में लगी थी आग, मच गई थी अफरातफरी

नोएडा सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल की ओपीडी में शनिवार शाम को शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गई। आग लगते ही अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। अग्निशमन विभाग की टीम आग लगने की कारणों की जांच की जा रही है।

शनिवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल के ओपीडी में लगे इलेक्ट्रिक पैनल में अचानक आग लग गई। इलेक्ट्रिक पैनल से शुरू हुई आग देखते ही देखते लकड़ी के काउंटर तक पहुंच गई। लकड़ी के काउंटर में आग लगते ही तेज लपटें निकलने लगी। इससे अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई।

हालांकि शनिवार को अस्पताल में ओपीडी बंद थी। आग लगने से इमरजेंसी से लेकर आवासीय परिसर में रहने वाले लोग बाहर आ गए।मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब तीस मिनट में आग पर काबू पा लिया। सीएफओ ने बताया कि आग अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी में लगे इन्वर्टर व इलेक्ट्रिक पैनल में हुए शार्ट सर्किट होने से लगी थी।

फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं कर रहा था काम
ईएसआई अस्पताल में आग लगने के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच गई थी। इस कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। इस दौरान अस्पताल में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा था। अहम है कि अग्निशमन विभाग ने कुछ महीने पहले ही अस्पताल की जांच की थी। तब अस्पताल का फायर सिस्टम दुरुस्त नहीं मिला था। इसके बाद अग्निशमन विभाग की तरफ से दो बार नोटिस भेजा गया था। इसके बाद भी अब तक आग बुझाने के इंतजाम दुरुस्त नहीं किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here