हरियाणा: एआईसीसी कोर्डिनेटर के सामने फिर आई कांग्रेस की गुटबाजी सामने

कांग्रेस संगठन को लेकर नियुक्त किए गए एआईसीसी कोर्डिनेटर धीरूभाई पटेल और अन्य सीनियर नेताओं के सामने रविवार को हरियाणा के नारनौल के कैनाल रेस्ट हाउस में कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर से सामने आई। एआईसीसी कोर्डिनेटर के सामने अलग-अलग गुटों के नेताओं ने दूसरे गुट के नेताओं पर पदों पर कब्जा जमाने तक के आरोप लगाए।

साथ ही अपने नेताओं और उनके वंशजों का बखान किया ताकि जिला स्तर पर बनने वाले संगठन में उनके नेताओं की पैठ बन सके। इस दौरान पूर्व सांसद श्रुति चौधरी समर्थकों के समर्थकों ने आरोप लगाए कि कांग्रेस के ही विधायकों ने यहां कांग्रेस को हराने का काम किया और राहुल गांधी की पीठ में छूरा घोंपने का काम किया। कांग्रेस को कोई नहीं हरा सकता। यहां के कांग्रेसियों ने ही कांग्रेस को हराने का काम किया है।

इस दौरान नेताओं ने अपने-अपने बायोडाटा भी एआईसीसी कोर्डिनेटर को दिए ताकि संगठन और भविष्य में होने वाले चुनाव के मद्देनजर उनके नामों पर भी विचार किया जा सके। कोर्डिनेटर से मिलने के बाद रेस्ट हाउस परिसर में अपने नेताओं का वर्चस्व दिखाने के लिए पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह, पूर्व सीपीएस अनीता, विधायक राव दान सिंह के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाजी भी की। इससे माहौल कुछ देर के लिए गर्म हो गया, लेकिन कुछ देर की नारेबाजी के बाद उनके नेता और समर्थक वहां से चले गए।

किसी ने चुनाव लड़ने तो किसी ने पद के लिए दिए बायोडाटा
सुबह 10 बजे एआईसीसी कोर्डिनेटर धीरूभाई पटेल अन्य सीनियर नेताओं के साथ सिंघाना रोड स्थित कैनाल रेस्ट हाउस पहुंच गए थे। एक-एक करके नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिले। कुछ नेताओं ने विधायक पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए अपने बायोडाटा सौंपे तो कुछ नेताओं ने जिला प्रधान के लिए अपन बायोडाटा दिए। पटेल ने सभी के बायोडाटा लिए और उनकी बात भी सुनी।

कार्यकर्ता बोले, प्रधान ऐसा हो जिसकी सब सुने, ऐरा-गैरा बनाया तो हम नहीं सुनेंगे
एआईसीसी कोर्डिनेटर से मुलाकात के दौरान पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, पूर्व सीपीएस अनीता यादव के समर्थकों ने स्पष्ट कहा कि जिला प्रधान ऐसा चुना जाना चाहिए, जिसकी सब मानते हों। यदि कोई ऐरा गैरा प्रधान बन गया तो हम उसकी एक नहीं सुनेंगे और उसे प्रधान भी नहीं मानेंगे। किसी सीनियर नेता को प्रधान की जिम्मेदारी दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here