देवेंद्र हत्याकांड: बागपत में धमकियों से तंग आकर पीड़ित परिवार ने किया पलायन

उत्तर प्रदेश के बड़ौत में जौनमाना गांव के देवेंद्र हत्याकांड में नामजद आरोपियों द्वारा लगातार धमकी मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने गांव से पलायन कर दिया। पीड़ित परिवार ने मकान पर पलायन का नोटिस भी चस्पा कर दिया है और मुख्यमंत्री से भी इंसाफ की गुहार लगाई है। 

जानकारी के अनुसार जौनमाना गांव में 4 अगस्त को घर में घुसकर दो युवकों और एक महिला ने मामूली कहासुनी को लेकर लाठी-डंडों से हमला देवेंद्र (57) पुत्र धर्मपाल की हत्या कर दी थी। इस दौरान आरोपियों ने देवेंद्र की पत्नी ओमकाली को भी मारपीट कर घायल कर दिया था। बाद में आरोपी पक्ष हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए था।

इस मामले में मृतक देवेंद्र की पत्नी ओमकली ने अपने ही दो भतीजों अंकुर व अंकित और उनकी मां सुनीता के खिलाफ पति की हत्या करने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

उधर, मुख्य आरोपी लगातार परिवार को समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित परिवार ने गांव से पलायन कर दिया। पीड़ित परिवार ने मकान पर पलायन का नोटिस भी चस्पा कर दिया है और मुख्यमंत्री से भी इंसाफ की गुहार लगाई है। 

मामले में एक आरोपी को पुलिस जेल भेज चुकी है, दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा-सविरत्न गौतम सीओ बड़ौत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here